ये बच्चे बड़े क्यों होते हैं ?
क्यों इनकी खुसबु जो कभी मादकता
का अहसास
दिलाती थी खो जाती हैं
क्यों इनका स्पर्श, जो , इतना
प्यारा था
बदल जाता हैं
और यह स्पर्श से दूर भागते है
क्यों इनका संसार , जो , हमारे
इर्द गिर्द घूमता था
बदल जाता हैं
और हमारा संसार इनके इर्द गिर्द
हो जाता हैं
और इन्हे पता भी नहीं चलता
प्रकृति का नियम यही है
यह प्रेम भी बड़ा जटिल हैं
हम भी , शायद नहीं , पक्का ऐसे
ही थे
पर फिर भी
ये बच्चे बड़े क्यों होते हैं
WRITTEN :NOV 15
No comments:
Post a Comment