About Me

Delhi, India
A no-one moving towards no mind

Sunday, 13 August 2023

अगर मैं शायर होता

 



अगर मैं शायर होता

तो शेर कहता !

अगर कवि होता

तो कविता लिखता

 

अगर होता गायक

तो गाता गाने प्यार के

 

पर मैं यह कुछ भी नहीं,

मैं तो कुछ भी नहीं,

 

फिर भी तेरे प्यार में

शेर भी कहे,लिखी

कवितायें और गाये गाने प्यार के

मैं तो एक साधारण,अदना

और निर्धन इन्सान

 

जो करता हूँ अर्पण

उसे स्वीकार लो




 

 WRITTEN :2007

No comments: